गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। साईं उपवन में लगे नगर निगम के कांवड़ शिविर का समापन हो गया। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शिविर का समापन किया। उनका दावा है कि शिविर सौ फीसदी प्लास्टिक मुक्त रहा। शिविर में स्टील के बर्तन के अलावा पत्तल का इस्तेमाल किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जलकल और स्वास्थ्य विभाग ने अहम भूमिका निभाई। सफाई मित्रों ने शानदार काम किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान अच्छ कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कांवड़ यात्रियों ने भी नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा कर महापौर को धन्यवाद किया। महापौर ने प्रसाद वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...