फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- राज्य स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में सम्मिलित कार्यों की डीपीआर को निश्चित समय पर मिशन निदेशालय को उपलब्ध न कराए जाने पर नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने नाराजगी जताई है। नगर निगम निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण के लिए तीन दिन का समय दिया है। अगर संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिशासी अभियंता के खिलाफ नोटिस जारी होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। नगर आयुक्त ने कहा है कि इस मामले में मैं भी दो नवंबर 2025 को आपको निर्देशित किया था इसके बाद भी अभी तक विस्तृत परियोजना प्रस्ताव मिशन निदेशालय को उपलब्ध नहीं कराई गई जो बेहद गंभीर मामला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...