देहरादून, फरवरी 20 -- श्रीराम सेना समिति ने मेयर को ज्ञापन भेजकर अधोईवाला में नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की है। अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि अधोईवाला में दो बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करके कब्जा किया गया। इसकी शिकायत प्रशासन से भी की गई। उन्होंने भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर इस पर बच्चों खेलने के लिए पार्क बनाने का सुझाव दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...