कटिहार, नवम्बर 28 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के लिए पड़ाव स्थल नहीं होने से परिवहन निगम की बसों की पर्याप्त संख्या में परिचालन नहीं हो पा रहा है। कटिहार से पूर्णिया, भागलपुर व पटना के लिए बस परिचालन में निजी बस संचालकों का ही मनामाना है। बताते चलें कि उदामारखा के समीप बस पड़ाव बनाया गया है लेकिन गोशाला आरओबी का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से मिरचाईबाड़ी से ही अस्थायी बस पड़ाव से यात्री बसों का परिचालन हो रहा है। कटिहार से पटना के लिए पथ परिवहन निगम की एक तथा भागलपुर के लिए भी एक ही बस का परिचालन होता है। जबकि पटना के लिए दो तथा भागलपुर के लिए दिन भर निजी बस का परिचालन होता है। कटिहार-पूर्णिया रूट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। इस रूट पर पथ परिवहन निगम की एक भी बस का परिचालन नहीं होता ह...