दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। केएम टैंक महादेव मंदिर आगे व पोलो मैदान मुख्य द्वार के बगल में बनी निगम की दुकान के सामने अचानक आग लग गई। जिससे लोहिया चौक व पंडासराय के बीच करीब आधे घंटे तक आवाजाही ठप रही। साथ ही अफरा-तफरी माहौल से भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मंदिर के नल से पाइप जोर आग को काबू कर लिया। बताया जाता है कि एक दुकानदार पेट्रोल व डीजल बेचता है। उसकी के टेबुल के पास पेट्रोल-डीजल जमीन पर गिरा था, जिस पर किसी राहगीर ने सुगलती हुई सिगरेट फेंक दी। जिससे आग की तेज लपटें धधकने लगी और धुएं का गुब्बार उठने लगा। जिससे देख अगल-बगल के दुकानदार चीख-पुकार के साथ बाल्टी, लोटा में पानी लेकर दौड़ पड़े। जिससे कुछ देर में आग बुझ गई और लोगों ने राहतभरी सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...