गिरडीह, अगस्त 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर की प्रस्तावित फोरलेन सड़क परियोजना की रफ्तार शुक्रवार दोपहर बाद से एकाएक शिथिल पड़ गई। इसके पूर्व सड़क निर्माण में बाधक बन रही अम्बेदकर चौक से सटे निगम की 24 दुकानों को बुलडोजर से समतल करने की प्लानिंग थी। अन्य अतिक्रमण पर भी सीधे प्रहार करने की प्रशासनिक योजना बन चुकी थी। इसके लिए प्रचार वाहन से भी सभी दुकानदारों सहित अन्य अतिक्रमण को इस प्रस्तावित फोरलेन सड़क से हटाने के लिए जो डेडलाईन दी गई, उसकी मियाद भी अब 30 अगस्त को पूरी हो रही है। निगम ने प्रचार वाहन से भी दुकानों सहित सभी अतिक्रमण को निर्धारित डेडलाईन में खाली करने का फरमान सुनाया था। यह भी कहा था कि अतिक्रमण और दुकानें नहीं खाली होने की स्थिति में इसपर प्रहार कर धराशाई की जाएगी। दुकान खाली करने के फरमान को इधर दुकानदारों ने हाईकोर्ट मे...