गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को कौवाबाग अंडरपास से जेल रोड होते हुए पादरी बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से लगाए गए तीन टी स्टॉल, पांच लकड़ी के बोटा, एक मुर्गा जाली, एक रोल कॉर्नर और दो ठेले जब्त किए गए। कुल 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान में सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, एरिया सुपरवाइजर प्रियंका यादव, एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर टाली और सात सदस्यीय टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...