हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार। नगर निगम की टीम ने शनिवार को देवपुरा चौक से शिवमूर्ति चौक तक गंदगी और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में आठ चालान कर छह हजार का जुर्माना भी नगर निगम की टीम ने वसूला। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के सामान भी जब्त करने की कार्यवाही की गई। टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, प्रभारी आदित्य तेश्वर, संदीप आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...