गोरखपुर, फरवरी 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम की जमीन पर बिना नगर निगम से जमीन लिए गुलरिहा थाना का निर्माण कर दिया गया। अब वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को पत्र लिख कर जमीन का आवंटन पुलिस विभाग के पक्ष में करने की अपील की है। हालांकि मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में नगर आयुक्त द्वारा प्रस्तुत किए गए पत्र का कार्यकारिणी सदस्यों ने विरोध किया। फिलहाल अब यह मामला शासन को संदर्भित किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा किए गए प्रस्ताव में लिखा था कि एसएसपी के पत्र के क्रम में थाना गुलरिहा के कब्जे की भूमि के संबंध में तहसील सदर के राजस्व विभाग की टीम व नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पैमाइश की। जमीन पर थाना गुलरिहा के प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन, प्ले-ग्राउंड को चिह्नित किया गया। थ...