मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सड़क या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा। नगर निगम माइकिंग कर शहर के फुटपाथी दुकानदारों को यह चेतावनी दे रहा है। कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट, चंदवारा, पक्की सराय, जेल चौक व अन्य इलाकों में माइकिंग कराई गई है। हालांकि, बल की कमी के कारण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम का अभियान थम गया है। दरअसल, पहले निगम को मिले बल के अधिकांश पुलिसकर्मियों का तबादला हो गया है। सिर्फ एक महिला आरक्षी बची है। हाल ही में मोतीझील व अन्य जगहों पर अतिक्रमणकारियों के विरोध के बाद बल की कमी के बीच अतिक्रमण हटाने वाली टीम कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...