भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में जाम सहित अन्य परेशानियों से निजात दिलाने के लिए विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को वृहद तौर पर चलाए गए इस अभियान के बाद मंगलवार को भी यह अभियान जारी रहा। मंगलवार को अतिक्रमण शाखा की टीम पटल बाबू रोड से तिलकामांझी चौक के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी में जुटी थी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से फाइन की भी वसूली की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...