देहरादून, सितम्बर 11 -- राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने नियमितीकरण को बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को आंदोलन तेज कर दिया है। गुरुवार को जल भवन नेहरू कालोनी में गेट मीटिंग कर विरोध जताया गया। हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट के आदेश के तहत नियमितीकरण को दबाव बनाया। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि 26 सितंबर तक राज्य में नियमितीकरण की नियमावली लागू नहीं की गई तो आंदोलन उग्र होगा। नियमितीकरण को लेकर सरकार जल्द अपना वादा निभाए। विजय खाली ने सभी कर्मचारियों से आंदोलन में एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि निगमों के कर्मचारियों के साथ भेदभाव समाप्त किया जाए। जीएमवीएन अध्यक्ष मनमोहन चौधरी ने कहा कि जो आदेश राज्य कर्मियों के लिए होते हैं, उनका तत्काल लाभ...