भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में हो रहे उप चुनाव में कुल 7,927 वोटर मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 3,996 पुरुष मतदाता, 3,929 महिला और दो ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम दिनेश राम ने बताया कि मतदान 28 जून को होगा। इसके लिए आठ बूथ बनाए गए हैं। इनमें दो बूथ पर्दानशीं वोटरों के लिए है। यहां महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा बल से लेकर मजिस्ट्रेट तक महिला होंगी। सभी बूथ पर एक-चार की संख्या में मतदानकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए कार्मिक कोषांग द्वारा कर्मियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। 28 जून को पड़े मतों की गिनती 30 जून को एसडीओ कार्यालय के सभागार में होगी। इसी दिन विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा...