गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया द्वारा निगम से बिना काम किए ही वेतन ले रहे सलाहकारों की छंटनी करनी शुरू कर दी है। निगम आयुक्त ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन में लगी सुरभि चौहान की सेवाएं समाप्त कर दी है। इसको लेकर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम में फिलहाल 55 से अधिक सलाहाकार अलग-अगल पदों पर लगे हुए हैं। निगम की तरफ से इनको 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा कार्यालय और गाड़ी की भी सुविधाएं दी जा रही है। जबकि इनमें से अधिकत्तर सलाहाकार तो निगम में कभी नजर तक नहीं आते हैं और दस से पंद्रह ऐसे सलाहाकार भी लगे हुए हैं जिनकी उम्र 65 साल से भी अधिक हो चुकी है। ऐसे में अब निगम आयुक्त ने ऐसे सलाहाकारों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर द...