गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम में निगम आयुक्त के बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने अब उनके निजी सहायक (पीए) मंजीत का भी तबादला कर दिया है। उन्हें उनके मूल विभाग में भेज दिया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने गुरुवार शाम को ही आदेश जारी कर दिए। पीए पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। बता दें कि मानेसर नगर निगम में सफाई ठेकेदार शीशपाल राणा ने निवर्तमान निगम आयुक्त पर बिलों के भुगतान के बदले में 24 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। ठेकेदार का आरोप था कि निगम आयुक्त के कहने पर ही उनके पीए मंजीत सिंह ने ही उनसे 24 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। इसको लेकर ठेकेदार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शिकायत की थी। शिकायत के तुरंत बाद सरकार ने निगम आयुक्त रेनू सोगन का चंडीगढ़ में तबादला कर दिया। निगम आयुक्त ने 30 अप्रैल को अपना कार्यभा...