कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता युवा कल्याण विभाग की ओर से चल रही सांसद-विधायक खेल स्पर्धा के अंतिम चरण में जूडो, कुश्ती व बैडमिंटन खेल स्पर्धा के मुकाबले हुए। जूडो में निखिल, मो. ओवैस, आयांशी, आर्या भारद्वाज ने स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन में सुरभि, राघव, अनुष्का, वेद, सक्षम व अनीश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए बैडमिंटन के सब जूनियर बालिका वर्ग में सुरभि पहले, रितिका दूसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में राघव विजेता बने। जूनियर बालिका वर्ग में अनुष्का तथा बालक वर्ग में वेद ने दमदार स्मैश लगाकर स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन के युगल सब जूनियर बालक वर्ग में सक्षम साहू और अनीश की जोड़ी पहले स्थान पर रही। कुश्ती स्पर्धा के सब जूनियर वर्ग में कृष्णा, 51 किग्रा भारवर्ग में रा...