सीवान, अक्टूबर 8 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला गांव स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र की ओर से मंगलवार को एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का संचालन एएनएम सुहानी शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई और युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान की विशेषता यह रही कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रघुनाथपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आमजन को स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव की ...