देहरादून, अप्रैल 26 -- जेबीआईटी में दो दिनों तक चले वार्षिक उत्सव आखिरी शाम बॉलीवुड सिंगर निकिता गांधी के नाम रही। उसकी जादुई आवाज से छात्र देर रात तक खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। युवाओ की भीड़ को देखते हुए बॉलीवुड सिंगर ने मंच पर पहुंचते ही बरबादियां तुमसे ही है से शुरुआत की। शुरुआती गीतों से ही युवाओं के अंदर जोश भर देने के बाद निकिता ने कबीर मान जा ,काला चश्मा जचदा,नाच मेरी रानी, तेरे प्यार में चमकू जुगनू जैसे,मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, ढोल जीरा द समेत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर छात्रों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रुप चेयरपर्सन हेमलता सिंघल, वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ,सेक्रेटरी रजत सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर किया । बॉलीवुड नाइट से पूर्व छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प...