हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता सारथी सहयोग समिति की ओर से रविवार देर रात डांडिया धमाल व करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निकिता भट्ट को करवाचौथ क्वीन व पूजा पंत को डांडिया क्वीन का खिताब मिला। रविवार को कार्यक्रम शिव गौरी बैक्वेंट हॉल में हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए कई फन गेम्स का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। निर्मल जोशी व कविता बेलवाल ने अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया। अनुज रौतेला, मनोहर नेगी, नागेश दूबे, मोनिका शर्मा, डॉ़ अंजलि सनवाल, भूमिका भंडारी, शांति जीना, रेखा रावत, तनुजा जोशी, भावना आर्या, अल्का सिंह, मीनाक्षी, शिखा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...