शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- निकाह में आए लोगों से मामूली कहासुनी हो जाने पर जमकर मारपीट हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शाहजहांपुर के बिजलीपुरा निवासी सलीम ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ तिलहर के सरैया गांव निवासी मकसूद की लड़की की शादी में गए थे। उन्होंने बताया कि शाम को सरैया गांव के कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई जिस पर आरोपियों ने उसके तथा उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह, ताजिम, सलमान एवं फैजान घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...