बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। निकाह के छह महीने बाद ही एक महिला ने अपने पति, ससुर, सास, दो देवर, दो ननद, दादा ससुर, चाचा ससुर और खलिया ससुर सहित कुल 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता इल्मा ने तहरीर में बताया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष मुंबई में मकान खरीदने और कार लाने की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करता रहा, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वजीरगंज थाना क्षेत्र के दूंगो गांव की रहने वाली इल्मा पत्नी शाकिब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह 19 अप्रैल 2025 को शाकिब पुत्र राशिद निवासी निजामपुर थाना वजीरगंज से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति शाकिब, ससुर राशिद खां, सास रानी, देवर कासिम, देवर अयान, ननद मुस्कान और अरीबा दहेज से असंतुष्ट रहे और व्यापार के लिए बंबई में मकान खरीदने व चार पहिया वाहन लाने की मांग करने ...