बलरामपुर, जुलाई 7 -- बलरामपुर, संवाददाता।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय रमनापार्क स्थिति सरस्वती विज्ञा मंदिर इंटर कालेज से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी ने रवाना किया। रैली प्रमुख मार्गों से होकर विद्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान संतोष पांडेय, पवन यादव, अजय प्रताप मौर्या, साधना श्रीवास्तव व रघुवीर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...