पीलीभीत, नवम्बर 15 -- बीसलपुर। रन फॉर यूनिटी एकता मार्च लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में निकाली गई। रन फार यूनिटी एकता मार्च रैली भाजपा विधायक विवेक वर्मा व जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में एनसीसी कैडेट्स, पीआरडी के जवान भी शामिल थे। एनडीए की सरकार बहुमत से बनने के लिए सभी को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि बिहार में जो एनडीए की सरकार बनी है। जिसकी बिहार की जनता बधाई की पात्र है। सरकार बिहार में भी विकास कराने का काम करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जो संकल्प लिया था। उसे पूरा करने काम किया है। रैली के दौरान किसान नेता देवस्वरूप पटेल, स्वरूप गंगवार, सचिन गंगवार, मुक...