लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर युवा एकता संगठन ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर उन्हें याद किया। इस अवसर युवाओं को क्रांतिकारी भगत सिंह के योगदान और बलिदान के बारे में बताया गया। चांदामाऊ गांव में युवा एकता संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती पर सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। सुबह बाइक रैली से पहले युवाओं को शहीद भगत सिंह को याद करते हुए उनके चरित्र पर माल्यार्पण पर जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें क्रांतिकारी भगत सिंह के आदर्शों और मातृभूमि के लिए उनके जुनून के बारे में बताया गया। इस मौके पर शिवम यादव, बलवीर,अंकित पाल,आबिद अली, आकाश यादव,बिज़नेस यादव, करतार सिंह,शिवम ठाकुर,राहुल, अमन यादव,कपिल भारती समेत सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...