गंगापार, अक्टूबर 8 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। डॉ. आंबेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के बैनर तले अधिवक्ता आईपी रामबृज ने बुधवार को विधान सभा बारा के ग्राम पंचायत बघला में संविधान पदयात्रा निकाली गई। अध्यक्ष ने कहा कि बाबासाहेब के मन की पहली चिंता तो यह थी कि वे अपने जीते जी अपने जीवन के मिशन को पूरा नहीं कर पाये। वे अपने जीते जी सर्वहारा समाज के लोगों को अन्य समुदायों के साथ बराबरी की हैसियत से राजनैतिक सत्ता की हिस्सेदारी करते हुए शासक जमात के रूप में देखना चाहता थे। संविधान पदयात्रा में मंगला प्रसाद, धीरज कुमार, तीरथ कुमार, अमृत लाल, अनुज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुग्गन कुमार, राहुल कुमार उर्फ अन्नू, कल्लो, सुनीता, पुष्पा, मनीषा, रुशमा, जानकी देवी, श्यामा देवी, चिंता देवी, निर्मला देवी, सोना देवी, मालती, चिन्ता कली, अंजू, ऊषा देवी आदि लोग उप...