पीलीभीत, जून 28 -- उड़ीसा के पुरी की तर्ज पर शहर में वर्षों पुरानी ऐतिहासिक भगवान श्रीजगन्नाथ स्वामी की भव्य और दिव्य विशाल रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ महामंडलेश्वर एवं अक्रिय धाम के पीठाधीश्वर/बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने पूजा अर्चना के बाद आरती उतार कर किया। रथ यात्रा पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। मोहल्ला मोहतशिम खां चरक का कुआं से शुरू हुई रथ यात्रा में लोग झूमते नाचते दिखे। यात्रा में भूत प्रेतों की टोली भगवान भोले शंकर के भजनों पर नृत्य दिखाकर आकर्षित करती रही। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलराम की प्रतिमाएं सजे-धजे रथ पर विराजमान रहीं। मंदिर महाप्रभु श्री जगन्नाथ धाम के प्रबंधक आचार्य व प्रधान सेवक पं. हरीश चंद्र शंखधार, आचार्य विष्णु शंखधार, आचार्य विजय शंखधार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महामंडल...