सहरसा, जुलाई 1 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के मनौरी गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सात दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को भव्य कलश व शोभायात्रा निकाला गया। यजमान हरिमोहन कुमार यादव एवं अलका कुमारी के नेतृत्व में हजारों कन्या व महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में तिलावे नदी से जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर प्रागंण पहुंचा। इस दौरान ढोल नगाड़े और हर हर महादेव के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया था। सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य सुमन कुमार ठाकुर की अगुवाई में 30 जून को मंगल कलश यात्रा, एक जुलाई को शिवलिंग व अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा का जलाभिषेक व पुष्षभिषेक, दो जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा एवं 24 घंटे का रामधुनी का आयोजन कराया जाएग। वही तीन जुलाई से प्रारंभ...