काशीपुर, फरवरी 7 -- जसपुर। निकाय कर्मी मो. अफजल और हिन्दुस्तान अखबार के एजेंट असद अख्तर की चाची इशरत जहां का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। उन्हें रात को सपुर्दे खाक किया गया। उनकी मौत पर निकाय में काम बंद कर शोक जताया गया। ईओ शाहिद अली, विधायक आदेश चौहान, पालिकाध्यक्ष मो. नौशाद, हाजी राशिद, डा. यूनूस, अमित कुमार, जावेद अख्तर, सिराज अहमद ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...