बदायूं, अगस्त 6 -- कलक्ट्रेट एनआईसी सभागार में डीएम अवनीश राय ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के कार्यों की समीक्षा की। जनपद के लिए पंजीकृत वेंडर्स को नगर पालिका व नगर पंचायतों का आवंटन करवाकर प्रत्येक दिन तीन महीने तक कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमें नगर पालिका को 20 आवेदन व नगर पंचायत को 10 आवेदन प्रतिदिन कराने के निर्देश दिए गए। बताया कि लखनऊ में कॉल सेंटर नंबर 155243 की भी स्थापना की गई है। जिस पर कॉल करके आवेदक अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...