लखनऊ, मई 29 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप व्यवसायी से धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। पुलिस ने पीड़ित हसनरजा अब्बासी से मुकदमे में लगाए गए आरोपों से संबंधित दस्तावेज ले लिए हैं। पुलिस, अब्बासी द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित निकांत के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस जेल में निकांत से पूछेगी कि उसने किन दस्तावेजों के आधार पर अब्बासी के सरोसा भरोसा स्थित भूखंड का बैनामा कराया था। इसके अलावा बैनामे से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। उससे जुड़े दस्तावेज रजिस्ट्री आफिस से भी पुलिस ने मांगेगी। इस संबंध में शुक्रवार को पत्राचार करेगी। अब्बासी ने निकांत पर आरोप लगाया था कि मार्च क...