बिहारशरीफ, दिसम्बर 12 -- निकल रहा अनुकूल समय, अबतक 40 फीसद ही गेहूं की बुवाई मिट्टी में नमी खत्म होने से सिंचाई करने के बाद डालना पड़ रहा बीज बीन सिंचाई बुवाई करने पर कजरा कीट का दिख रहा प्रकोप किसानों का दर्द, देर से होगी बुआई तो कम मिलेगी उपज 1 लाख 1258 हेक्टेयर में खेती, 40,0,041 हेक्टेयर में डाले गये बीज फोटो: रबी खेती : नूरसराय में रबी की बुआई करने के लिए ट्रैक्टर से खेत तैयार करते किसान। मुख्य बातें : 15 नवंबर से 15 दिसंबर अगात गेहूं की बुवाई का उचित समय 01 लाख 1258 हेक्टेयर में इसबार होनी है गेहूं की खेती बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में मोंथा तूफान के कारण जोरदार बारिश हुई। खेतों में जलभराव हुआ तो धान की कटनी समय से नहीं हुई। अब सबकुछ सामान्य हुआ है तो खेतों में नमी अन्नदाताओं को परेशान कर रही है। बिना सि...