जहानाबाद, फरवरी 5 -- करपी, निज संवाददाता। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन जुलूस निकाला गया। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी ।पूजा के उपरांत बुधवार को विसर्जन जुलूस निकाला गया। दिनभर प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा ।मखमीलपुर कालीघाट स्थित पुनपुन नदी में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित की गई ।पाश्चात्य एवं लोकधुनों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...