संभल, अक्टूबर 8 -- कल्कि महोत्सव और विकासोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार रात को पंजाबी स्टार सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय की आवाज का खूब जादू चला। जस्सी गिल के गाने 'निकले करंट तेरी आंखों दे विच. पर सभी झूमने पर मजबूर हो गए। सम्भल का बड़ा मैदान रोशनी की चमक के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। बब्बल राय ने सबसे पहले 'एक पंजाबन दिल चुरा के ले गई. गाना गया तो दर्शकों की भीड़ झूम उठी। इसके बाद उनका सुपरहिट गाना दिल मेरा सोणा सोणा, मेरी काली एक्टिवा. पर हर कोई नाचने से खुद को रोक न सका। इसके बाद मंच पर आए जस्सी गिल। उनकी एनर्जी और मुस्कान ने आते ही भीड़ को दीवाना बना दिया। जैसे ही उन्होंने सुर छेड़ा 'लैला ओ लैला, तू मेरे दिल दी रैना. तो दर्शकों का जोश चरम पर पहुंच गया। इसके बाद गूंज उठे जस्सी के सुपरहिट गाने 'निकले करंट तेरी आंखों दे विच. ब...