गोंडा, अप्रैल 23 -- छपिया, संवाददाता। मसकनवा कस्बे के धानेपुर में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली। काली माता मंदिर बनकट रावत धानेपुर यज्ञ मंडप से कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया। कलश यात्रा में महिलाओं और युवतियों ने पीले परिधान पहनकर बिसुही नदी के गऊ घाट पहुंचकर कलश में जल भरा। यज्ञाध्यक्ष सियारामदास और यज्ञाचार्य संतोष ने वैदिक मन्त्रोचार के साथ कलश पूजन, पृथ्वी पूजन, देव पूजन, मंडप प्रवेश कराया। व्यास पीठधीश्वर दुर्गेश महराज ने शतचंडी महायज्ञ की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्री शतचंडी महायज्ञ में भाग लेने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस मौके पर मोहित तिवारी, रजनीश, राम सहाय, सुनील, गिरिजाशंकर, सौरभ, अमित, पप्पू, संदीप, मुकेश, रामदेव, पवन, अंकित, परमानन्द,...