किशनगंज, अक्टूबर 9 -- पोठिया। निज संवाददाता बुधवार को पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई। फ्लैग मार्च पहाड़कट्टा थाना परिसर से दामलबाड़ी बाजार, से दर्जनों शास्त्र पुलिस बालों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए बल्दिया हाट पहुंचा। दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी सजग है। क्षेत्र में हर गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...