गंगापार, जुलाई 3 -- फूलपुर नगर पंचायत में सातवीं मोहर्रम के अवसर पर दुलदुल का जुलूस परंपरागत ढंग से निकाला गया। फूलपुर के हवेली जामा मस्जिद से बड़ा अलम बरामदा होकर मुल्लाना के इमामबाड़े में पहुंचने के पश्चात बदरुल हसन जैदी के इमामबाड़े से दुलदुल निकाला गया। दुलदुल को लोगों ने दूध जलेबी, किशमिश रास्ते भर खिलाते रहे। सत्तार अहमद के नेतृत्व में हुसैनी अखाड़ा के लड़कों ने तरह तरह करतब दिखाए। जुलूस अपने परंपरागत रास्ते से मुल्लाना, कोहना, कैथाना पहुंचा। कैथना के मुतवल्ली खुर्शीद अकबर ने काफी का लंगर किया। जुलूस शुक्लाना, जाफरगंज, बरई टोला, जमीलाबाद, बानगी बाजार, जमीलाबाद, रेलवे फाटक, अच्छई का पूरा, बाबूपुर, शेखपुर, दुनियागंज से होते हुए पुनः मुल्लाना पहुंचा। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बलाग़त हुसैन, बदरुल हसन जैदी ने शोज पढ़ा। जुलूस के आगे हुसैनी...