देवरिया, जनवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार को धूप निकला, इससे ठंड से लोगों को राहत मिली। धूप निकलने के बाद बाजार में रौनक आ गयी और सड़कों पर भीड़ भी बढ़ गयी। बच्चों ने आस-पास खेल व खाली मैदान में खूब मस्ती की। पिछले कई दिनों से ठंड की मार से लोग बेहाल हो गये थे। वहीं सुबह, शाम लोगों को ठंड से राहत को सूखी लकड़ी, हीटर, ब्लोअर सहारा बना रहा। पिछले कई दिनों से बर्फीली हवाओं व कोहरे के चलते ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया था। गलन भरी ठंड से पारा भी लुढ़कर न्यूनमत 6 डिग्री तक पहुंच गया था। इससे आदमी से लेकर जानवर तक बेहाल हो गये। ठंड से इससे सबसे अधिक दैनिक मजदूर परेशान थे, वह 15 से 20 किलो मीटर दूर गांवों से शहर के लेबर अड्डों पर काम की तलाश में आते, लेकिन कड़ाके की ठंड, दिन छोटा होने के चलते अधिक लोगों ने निर्माण कार्यो को कुछ दिनों के ल...