अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। शुक्रवार को गाजे-बाजे और डीजे के साथ निकले विद्यनहर्ता के जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ पीएसी बल की ड्यूटी लगाई थी। शुक्रवार को ही शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित गणेश पूजा पंडालों पर आयोजित भंडारे को लेकर आयोजन स्थलों पर पुलिस की पिकेट लगाई गई थी। राजपत्रित अधिकारियों के साथ विभिन्न ख़ुफ़िया एजेंसियों को निगरानी में जुटाया गया था। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...