आरा, नवम्बर 23 -- कोईलवर, एक संवाददाता। कायमनगर पंचायत के पुरदिलगंज गांव में लायंस क्लब ऑफ आरा आधुनिक व पुरदिलगंज नौजवान कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मनमोहन व चिकित्सीय टीम के द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर नौजवान कमिटी के अध्यक्ष नूर आलम एवं कमिटी के सदस्य मो आलम , मो आजाद , आजम हुसैन, गुलाम हुसैन, गुलजार आलम, शाहबाज आलम , अमजद हुसैन , सद्दाम हुसैन , मजहर हसनैन के साथ साथ जिला परिषद सदस्य रवीन्द्र कुमार समेत ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आयोजकों ने बताया कि आगे भी ग्रामीणों की सेवा में इस तरह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...