कानपुर, दिसम्बर 27 -- सरसौल। कस्बे में शनिवार को मानव मिशन सेवा संस्थान द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों के निशुल्क उपचार के साथ-साथ मानसिक शांति के लिए ध्यान प्रक्रिया भी शामिल थी। इस दौरान संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अलका मानव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हम किसी की प्रत्यक्ष सहायता नहीं कर सकते, तो हमें उसके लिए हमेशा सकारात्मक भाव रखना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने दूसरों की आलोचना से बचने और मानवता को जीवित रखने पर जोर दिया। शिविर में कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से अपने रोगों से संबंधित परामर्श लिया और निशुल्क दवाएं प्राप्त कीं। इस मौके पर दिनेश चंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष, पारुदेव गुप्ता, डॉ. शिवानी, डॉ. पवन बाजपेई, डॉ. अनामिका, ...