जौनपुर, दिसम्बर 12 -- रामपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भीउरा गांव में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रामपुर ब्लॉक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक महिलाओं और किशोरियों की जांच की गई और निःशुल्क दवा वितरित की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष सैनी ने कहा कि लोगों का स्वस्थ रहना आज के समय में बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी को समय-समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर नियमित जांच कराने की सलाह दी। सावित्री देवी ने भी जागरूक किया। छह महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। शिविर में सुभाष सैनी, सावित्री देवी, पूजा भारती, कुसुम मिश्रा और रीता सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...