आगरा, सितम्बर 29 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 'ओपीडी ऑन व्हील्स के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर हृदय रोगों के प्रति जागरूकता एवं उनकी रोकथाम विषय पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय आरोग्य केंद्र एवं सामुदायिक रेडियो आगरा की आवाज की ओर से किया गया। शिविर में 111 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन ने स्वस्थ हृदय रखने के उपाय, संतुलित जीवनशैली, आहार एवं नियमित जांच के महत्व समझाया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि ऐसे शिविर विश्वविद्यालय परिवार को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने में सहायक हैं। आयोजन में आरोग्य केंद्र के प्रभारी प्रो. बृजेश रावत का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...