हल्द्वानी, जुलाई 13 -- हल्द्वानी। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पन्त ने इस वर्ष भी पौध वितरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है। वर्ष 1988 से वे बिना किसी सरकारी या निजी सहयोग के अपने संसाधनों से पौधे खरीदकर पर्यावरणप्रेमियों को निःशुल्क भेंट करते आ रहे हैं। इस बार वितरण लक्ष्य बढ़ाकर 25 से 30 हजार पौधे रखा गया है। आम, अमरूद, कटहल, नींबू, करौंदा, सहजन के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के लिए तेजपत्ता, रीठा, च्यूरा और शहरी इलाकों के लिए अशोक, बॉटल ब्रश, मोरपंखी, अल्स्टोनिया जैसे पौधे उपलब्ध होंगे। डॉ. पन्त ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक अगस्त से की जाएगी। इच्छुक लोग 20 जुलाई तक पौधों की संख्या और प्रकार की जानकारी व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से 9412958988 पर भेज सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...