रांची, जून 27 -- खलारी, संवाददाता। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड) बहाली में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया है कि खलारी प्रखंड की महिला - पुरूष जिनकी उम्र 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के बीच हो वैसे लोगों के लिए झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड ) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 30.06.2025 तक है। गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव ने बताया है कि होम गार्ड बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरी ओर से 1600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक का निःशुल्क ट्रेनिंग प्रतिदिन सुबह शाम आंबेडकर मैदान राय एवं डकरा स्टेडियम खलारी में दिया जाएगा। होमगार्ड बहाली में जाने वाली...