सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- कादीपुर। लोकाधिकार सेवा समिति बरौसा द्वारा ब्लाक परिसर में रविवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा। इसका शुभारम्भ करते हुए विधायक राजेश गौतम ने कहा कि चन्द्रशेखर शुक्ल बेबी भइया ने कादीपुर में शिविर आयोजित कर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के जीवन में रोशनी बिखेरने का काम किया है। चिकित्सकों की टीम ने यहां 6160 लोगों का परीक्षण किया गया और मानक के अनुरूप चश्मा वितरीत किया। आयोजन में क्षेत्र के वरिष्ठ लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...