कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- कुशीनगर। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि जिले में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों में अक्टूबर माह में आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 10 से 25 अक्टूबर के मध्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वितरण प्रारम्भ होने से पूर्व सभी उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन डीएम द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की देखरेख में संबंधित एसडीएम द्वारा कराया जाएगा। वितरण कार्य की निगरानी के लिये नोडल, पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो वितरण कार्य को पारदर्शी व समयबद्ध रूप से सम्पन्न कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...