कुशीनगर, मई 9 -- कुशीनगर। जिले के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों में मई माह का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 9 से 25 मई के मध्य किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुये डीएसओ कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि जिले के सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण उक्त तिथियों में कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि वितरण से पूर्व उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन डीएम द्वारा नामित नोडल अधिकारियों से कराया जायेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिये अन्तिम तिथि 25 मई को मोबाइल ओटीपी बेरिफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...