लखीसराय, फरवरी 24 -- लखीसराय, हि.सं.। पिछले कई वर्षों से रोटरी क्लब लखीसराय के सौजन्य से स्मयन हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा कटे होठ और तालु के निःशुल्क ऑपरेशन का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में 24 फरवरी 2025 सोमवार को रोटरी क्लब लखीसराय के तत्वावधान में हर्ष डेंटल क्लिनिक विद्यापीठ चौक लखीसराय में सुबह 10 से 12 बजे तक जांच शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। इसमें डॉक्टर जयंत तपादार, ख्याति प्राप्त प्लास्टिक सर्जन, स्वयं सभी मरीजों का स्क्रीनिंग टेस्ट कर यथा योग्य वाराणसी में ऑपरेशन हेतु तिथि और समय निर्धारित करेंगे। प्रति वर्ष इस जिले के दर्जनों बच्चो का सफल मुफ्त ऑपरेशन यहाँ किया जाता रहा है और उनका फॉलो अप उपचार इसी केंद्र पर नियमित रूप से किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...