लखीसराय, मई 16 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के ई किसान भवन के सभागार में गुरूवार को निःशक्तता की जांच के लिए शिविर लगाया गया गया। लखीसराय के डा. आलोक कुमार, डा. गोपाल कुमार और सीएचसी के डा. एचसी पाठक ने निःशक्तता की जांच की। आयुष्मान मित्र राहुल कुमार, पीएलवी बटोही यादव समेत अन्य के द्वारा जांच कार्य में सहयोग दिया गया। पीएलवी के अनुसार 55 लोगों की जांच का कार्य किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजू कुमार के द्वारा इस आशय का पत्र पहले ही दिया गया था। निःशक्तता जांच कराने आए लोगों ने बताया कि वे लोग इस गर्मी और धूप में करीब दस बजे प्रखंड कार्यालय परिसर चले आए थे। वहां अंबेडकर सभा भवन में जांच कार्य मरम्मत कार्य होने के चलते नहीं हो सका। इसके बाद ई किसान भवन में जां...