आगरा, नवम्बर 6 -- सोरों क्षेत्र के गांव नगला लाले में समाजसेवी बागीस उपाध्याय व पुत्र सूर्यांश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बारात घर का निर्माण कराया है। यह बारात घर जरूरतमंद परिवारों के लिए नि:शुल्क होगा। इसके लिए सिर्फ 11 पौधे लगाकर उसकी फोटो व वीडियो बारात घर के स्वामी को उपलब्ध कराना। बुधवार को बारात घर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि नि: शुल्क बारात घर समारोह के लिए उपलब्ध कराना सच्ची समाजसेवा है। आयोग की सदस्य ने कहा कि पिछड़े इलाके में जरुरतमंद लोगों के लिए इस तरह का प्रबंध करना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में इस तरह का बारात घर बनना चाहिए। इस दौरान रवेंद्र ब्रह्मचारी, आकाशदीप रानू, राजाराम शर्मा, धन...